Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 Online (Graduation Pass)

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 Online (Graduation Pass) – बिहार सरकार द्वारा उच्च शिक्षा को प्रोत्शाहित करने एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत सरकार से मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों से स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्शाहन भत्ता के रूप में 50,000 रूपए दिया जाना है | यह राशि सीधे छात्राओं के बैंक खाते में जायेगा | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्शाहन योजना के लिए स्नातक उत्तीर्ण छात्रा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Latest UpdateBihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 online apply has started. Applicants can apply online by given link below in the Important Link section.

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 Online (Graduation Pass) Apply – बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Pass
Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Pass
Article Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 Graduation Pass
Category Scholarship
Authority E-Kalyan
State Bihar
Eligibility Graduation Pass (स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण)
Scholarship Amount New – Rs 50,000/-
Last Date 28.02.2023
Official Website edudbt.bih.nic.in

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है ?

यह एक योजना है जो की बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है और यह योजना बिहार के छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने प्रोत्शाहित करती है ताकि बिहार की लड़किया भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और बिहार राज्य का नाम हर क्षेत्र में रौशन कर सके | इस योजना के अंतर्गत ऐसी छात्रा जो स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण कर चुके है उनको बिहार सरकार की तरफ से 50,000 रूपए प्रोत्शाहन राशि प्रदान किया जायेगा |

Eligibility Criteria

The eligibility criteria have been given below here-

  • बिहार के स्थायी निवासी हो |
  • यह योजना सिर्फ छात्रों के लिए है |
  • राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालयों/ संस्थानों से दिनांक 31.03.2021 के बाद स्नातक अथवा स्नातक समकक्ष का डिग्री प्राप्त किया हो |

नोट- वैसे छात्राएं जिनकी उत्तीर्णता की तिथि दिनांक- 01.04.2021 से 31.10.2022 के बीच है |

Required Documents

Students should have following details before apply online –

  • Photo of Students
  • Signature of Student
  • Aadhar Card of Student
  • Permanent Residential Certificate of Bihar
  • First Page of Bank Passbook
  • Graduation Certificate/ Passing Marksheet

How to Apply for Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana? (Protsahan Yojana)

If you want to know full process to apply online then you should follow few steps which are given below –

Step 1: राज्य के अंगीभूत एवं मान्यता प्राप्त सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालयों (खुला विश्वविद्यालयों सहित) से दिनांक 31.03.2021 के उपरान्त स्नातक/ स्नातक समकक्ष उत्तीर्णता प्राप्त छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल- medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021 पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल पर विजिट करे |

Step 2: होम पेज पर ही Student Registration का link मिलेगा | जिस पर क्लिक करे |

Step 3: अब आपको चारो दिए गए इंस्ट्रक्शन को right tick करना होगा और Continue बटन पर क्लिक करना होगा | जो इस प्रकर से होगा –

  • मैंने पंजीकरण के लिए दिए गए दिशा निर्देश को पढ़ा और समझा है|
  • बैंक खाता संख्या, IFSC कोड और आधार संख्या मेरे उपस्थिति में / द्वारा दिया गया है।
  • मेरे द्वारा दिया गया बैंक अकाउंट जॉइंट अकाउंट नहीं है , तथा यह अकाउंट मेरे नाम का हैं। मैं इस बैंक अकाउंट को योजना पूरी होने तक कार्यरत (Active) रखूँगी/रखूँगा।
  • मै बिहार का निवासी हूं और मैं अपना आधार संख्या को स्वेच्छापूर्ण दे रही/रहा हूं जिसका उपयोग बिहार सरकार के अन्तर्गत देय लाभों को प्रदान करने में मेरी/मेरा पहचान को स्थापित एवं प्रमाणित करने में की जा सकती/सकता है।

Step 4: अब आपको University, University Reg/ Enroll No, Marksheet Number and Father Name भर कर Get Detail पर क्लिक करना होगा | फिर आपका नाम अपने आप Candidate Name के बॉक्स में आ जाएगा यदि नहीं आएगा तो-

Note* : Please Contact University if Candidate Name Auto Populated is Wrong

Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana Snatak Pass
Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana Snatak Pass

Step 5: Student Registration करने के बाद Verification करना होगा |

Step 6: अब आपको पूरी जानकारी credentials मिलेगा |

Step 7: अंत में आपको Payment करना होगा और फिर आपका ऑनलाइन आवेदन कम्पलीट हो गया |

Note – ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े लेकिन फिर भी अगर आपको कोई दिक्कत आता है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है |

How to Check Payment Status

If you want to know how to check Payment Status then you may follow the steps which are given below –

  • Visit on the official website – ekalyan.bih.nic.in
  • Click on “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक)”
  • Now, Students may click on “Link 1 or Link 2”
  • Now, click on “Payment Done Information”.
  • Select “University Name” and “Student Name”.
  • Click on “View”
  • Now, your payment status will be displayed.

Help Desk

अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रहा है या फिर आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो नीचे दिए कांटेक्ट नंबर पर आप अपने सवाल पूछ सकते है |

तकनिकी सहायता के लिए – 9534547098, 8986294256

Email – [email protected]

Important Date

अंतिम तिथि- 28.02.2023

Important Links

Also Check –

अगर आपको अभी भी ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत आ रहा है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते है –

यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना , मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्शाहन योजना, Ekalyan Bihar

बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.co.in टाइप करे |

FAQ’s Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

What is the Official Website of Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana ?

The official website of Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana is – medhasoft.bih.nic.in

What is the Last Date to Apply Online for Ekalyan Bihar Scholarship ?

There Last Date to Apply Online is 28.02.2023.

Leave a Comment