Bihar Govt BC & EBC Free Coaching Form 2023 For NET, GATE, etc

Bihar BC & EBC Free Coaching Form 2023: बिहार सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्र/ छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर लाया है जिसमे NET, GATE, JRF (CSIR), Ph.D, M.Phil करने वाले सभी अभ्यार्थी को सरकार के द्वारा फ्री कोचिंग दी जायेगी। Bihar BC & EBC Free Coaching Form 2023 के बारे नीचे विस्तार से बताया गया है ताकि आप ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन आसानी से कर सके, और इसका पूरा – पूरा लाभ उठा सके|

If you want to get all the updates of Bihar Recruitment then you may visit BiharJobPortal.com regularly. Here you will be getting all the updates of Bihar Job, Exam Date, Admit Card, Result, Admission, Scholarship & Yojana.

Latest Update: बिहार सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा 2023 online or offline application form भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का लिक नीचे Important Link के सेक्शन में दिया गया है |

Bihar Govt BC & EBC Free Coaching Online & Offline Form 2023 For NET, GATE, JRF (CSIR), Ph.D, M.Phil, etc

Bihar Govt BC EBC Free Coaching Form
Bihar Govt BC EBC Free Coaching Form
Post Bihar BC & EBC Free Coaching Online Form 2023
Category Yojana
Authority कल्याण विभाग, बिहार सरकार
State Bihar
उद्देश्य निःशुल्क कोचिंग
Apply Start Coming Soon
Apply Mode Online and Offline
Official Website state.bihar.gov.in

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग फ्री कोचिंग के बारे में

इस योजना में बिहार सरकार ने पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के छात्र/ छात्राओं के लिए जो NET, GATE, JRF (CSIR), Ph.D, M.Phil की तैयारी करना चाहते है वे सभी अभ्यार्थी को मुफ्त की कोचिंग देने का निर्णय लिया है।

छात्र/छात्र की पात्रता

बिहार के वे सभी छात्र/ छात्र जो बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क कोचिंग का लाभ उठाना चाहते है उन्हें नीचे दी गयी पात्रता के अंतर्गत आना जरुरी है तभी वे सभी छात्र/ छात्र इस निःशुल्क कोचिंग के लिए फॉर्म भरने के पात्र होंगे|

  • वे सभी छात्र/ छात्रा बिहार राज्य स्थायी निवासी हो।
  • इस योजना में सिर्फ पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य हो।
  • छात्र/ छात्रा और उनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक अधतन आय सभी स्रोतों को मिलाकर रुपए 3,00,00 होनी चाहिए।
  • छात्र/ छात्रा की आयु सिमा एवं न्यूनम शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होने चाहिए।

मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना

चयनित छात्र- छात्राओं को आवासन की वयवस्था स्वयं करनी होगी

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा वित्तीय सहायता प्रसिक्छण कार्यक्रम दिवाकालीन 60-60 छात्र/ छात्राओं के लिए प्रतिवर्ष दो सत्रों ग्रीष्मकालीन (अप्रैल-सितम्बर) एवं शीतकालीन (अक्टूबर-मार्च) संचालित कराई जायेगी।

इस योजनान्तर्गत NET, GATE, JRF (CSIR), Ph.D, M.Phil आदि की निशुल्क तैयारी इस राज्य में कराई जायेगी |

  • पटना विश्वविद्यालय, पटना
  • तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर
  • ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
  • डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
  • भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा
  • मगध विश्वविद्यालय, बोधगया
  • पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना

चयन की प्रक्रिया एवं कुल उपलब्ध सीट

लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य पाए गये 60-60 विद्यार्थियों के दो-दो बैच के लिए 1680 सात केन्द्रो के लिए 240 प्रति केंद्र छात्र छात्राओं का चयन किया जाएगा।

उपलबध सीटों में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्र छात्राओं के लिए तथा उपर्युक्त दोनों कोटि में छात्राओं के लिए छैटिज आरक्षण अनुमान्य होंगे |

निःशुल्क प्रशिक्षण की अवधि

बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण की अवधि 6 माह होगी |

How to apply for Bihar BC/ EBC Free Coaching? (आवेदन कैसे करे)

बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए छात्र/ छात्र ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आवेदन कर सकते है |

Step 1: आवेदन वर्ष में दो बार ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन सत्र में लिए जाएंगे जिसकी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट- https://state.bihar.gov.in पर समय-समय पर मिलती रहेगी |

Step 2: आवेदन करने हेतु प्रपत्र में पूर्ण आवेदन पत्र, वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र की स्वयं अभिप्रमाणित छाया प्रति एवं दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर क सकते है या फिर ऑफलाइन आवेदन निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट से आवेदन भेज सकते है |

Step 3: आवेदन उत्प्रेरण केंद्र (CARRIER GUIDANCE CENTRE) में भेज सकते है जो इस प्रकार से है:

  • Patna University, Patna
  • Tilka Manjhi Bhagalpur University, Bhagalpur
  • Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga
  • Dr Baba Saheb Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
  • Bhupendra Narayan Mandal University, Madhepura
  • Magadh University, Bodhgaya
  • Patliputra University, Patna

Note: प्रत्येक सत्र में नामांकन एवं प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित अधिसूचना/ विज्ञापन शीघ्र ही जारी की जायेगी| इसके लिए विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर state.bihar.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है | – प्रभात खबर (पटना) में छपे विज्ञापन

Important Links

Also check this:

यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |

बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.co.in टाइप करे |

Leave a Comment